औरैया, जून 24 -- औरया, संवाददाता। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता के अन्य जनपद में ट्रांसफर हो जाने के बाद कार्यालय में समारोह आयोजित कर अधिकारियों कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर लोगों ने उनके कार्यकाल में हुये कार्यों के बारे में चर्चा की। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता प्रदीप सिंह पटेल का गैर जनपद तबादला होने के बाद सोमवार को कार्यालय परिसर में सम्मान समारोह आयोजित कर अधिकारियों कर्मचारियों ने उनको विदाई दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकारी सेवाकाल में आना जाना लगा रहता है, लेकिन कर्मचारियों के साथ रहकर एक परिवार जैसा महसूस होता है। लेकिन परिवार से बिछड़ने का दुख भी होता है। लेकिन पद पर रहकर लोगों के साथ सेवा भाव रहना चाहिए। इस मौके पर नवागत अधिशासी अभियंता संजय कुमार, सहायक अभियंता देवेन्द्र प्रताप सिंह, सुभाष चन्द्र शर्म...