मुरादाबाद, जनवरी 11 -- मुरादाबाद। खेत मजदूर सभा के प्रांतीय सम्मेलन में रविवार को आर्थिक और राजनीतिक प्रस्ताव पर मोहर लगेगी। अंबेडकर पार्क के मैदान में आयोजित सम्मेलन के दूसरे दिन संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सतीश कुमार वर्ष भर के कार्यक्रम, राजनीतिक विषयों और आर्थिक मामलों का विवरण रखेंगे। इन मसौदों पर प्रदेश भर से आए संगठन के पदाधिकारी विमर्श करेंगे। संगठन के राष्ट्रीय महासचिव वी वेंकट के संबोधन के बाद प्रदेश कार्यकारिणी का ऐलान होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...