बस्ती, दिसम्बर 24 -- बस्ती। उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के 47 वें प्रांतीय अधिवेशन को लेकर मंगलवार को स्काउट भवन में परिषद की जनपदीय इकाई की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान प्रधानाचार्यों की लम्बित समस्याओं के निस्तारण के लिए चर्चा हुई और विद्यालयों की शैक्षिक स्थिति में गुणवत्तापरक सुधार पर भी विचार-विमर्श किया गया। अधिवेशन में जनपद के अधिकाधिक प्रधानाचार्यों की सहभागिता को लेकर संरक्षक मार्कण्डेय सिंह, डॉ. संजय सिंह, अध्यक्ष योगेश कुमार शुक्ल व मंत्री डॉ. हरेंद्र प्रताप सिंह ने आह्वान किया कि 26 और 27 दिसंबर को अधिक से अधिक संख्या में अयोध्या स्थित महर्षि महेश योगी रामायण विश्वविद्यालय पहुंचकर अधिवेशन में जनपद की सहभागिता सुनिश्चित कराएं। बैठक में आज्ञाराम चौधरी, मनोज कुमार सिंह,डॉ. केडी द्विवेदी, डॉ. मनोज सिंह,डॉ. बृजेश कुमार पासवान...