बदायूं, मई 18 -- उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूमा) शिक्षक संघ के त्रैवार्षिक अधिवेशन के प्रथम दिन स्काउट भवन पर जिला कार्यकारिणी के पदों पर नामांकन प्रक्रिया संपन्न की गई। पर्यवेक्षक शिववरदानी मंडलीय उपाध्यक्ष एवं सुनील कुमार मंडल संयुक्त मंत्री, मंडलध्यक्ष दिनेश गंगवार, मंडलीय मंत्री, उपाध्यक्ष यतेंद्र कुमार सिंह, अरविंद्र गंगवार ने नामांकन प्रकिया संपन्न करायी। 18 मई को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय एवं प्रांतीय अध्यक्ष एवं सदस्य बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश योगेश त्यागी रहेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष एवं विधायकों को भी आमंत्रित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...