लातेहार, अगस्त 10 -- लातेहार, प्रतिनिधि। शहर के अंबा कोठी स्थित में श्री रामचरितमानस नवाहन परायण पाठ महायज्ञ के 52वें अधिवेशन को धूमधाम से मनाने को लेकर 13 अगस्त की देर शाम 7 बजे से एक बैठक आयोजित की गई है। बैठक अशोक कुमार महलका के निवास स्थान पर होगा। इस बैठक में सर्वसम्मति से नवाहन परायण पाठ महायज्ञ के 52वें अधिवेशन धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया जाएगा। साथ ही लातेहार में प्रस्तावित श्री राम मंदिर बनाने को लेकर चर्चा किया जाएगा। महायज्ञ समिति के मंत्री सुनील प्रसाद ने बताया कि श्री रामचरितमानस नवाहन परायण पाठ महायज्ञ का आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। इस बैठक में मुख्य रूप से कमेटी के मुख्य संरक्षक सह लातेहार पूर्व विधायक बैद्यनाथ राम मौजूद रहेंगे। उन्होंने लातेहार जिले वासियों से बैठक में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर बैठक क...