प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 11 -- सांगीपुर। थाना क्षेत्र के बवरिया गांव में 22 अक्तूबर को हुई अधिवक्ता रुद्र प्रताप पांडेय के छठवें हत्यारोपी 50 हजार के इनामी को एसटीएफ ने मंगलवार को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया। मामले में सांगीपुर पुलिस पांच लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी। फरार चल रहे एक अन्य आरोपी 50 हजार के इनामी सच्चिदानंद पांडेय को लखनऊ एसटीएफ ट्रेस कर रही थी। एसटीएफ लखनऊ के एसआई अतुल चतुर्वेदी, प्रदीप सिंह की टीम ने मंगलवार को उसे चारबाग रेलवे स्टेशन के पास ऑटो स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। उसे यहां ले आने के बाद सांगीपुर पुलिस ने जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...