प्रयागराज, जुलाई 23 -- हाईकोर्ट के अधिवक्ता से साढ़े 96 हजार रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। कर्नलगंज थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। एलनगंज निवासी अधिवक्ता संतोष सिंह की तहरीर के अनुसार, 21 जुलाई को उनके परिचित एक पुलिस अधीक्षक के फर्जी फेसबुक अकाउंट से घेरलू फर्नीचर खरीदने का मैसेज आया था। दिए गए मोबाइल नंबर पर फोन किया। फोन रिसीव करने वाले ने खुद को सीआरपीएफ अधिकारी संतोष कुमार बताया और साढ़े 96 हजार रुपये में फर्नीचर बेचने की बात कही। अधिवक्ता की पत्नी लक्ष्मी सिंह ने ऑनलाइन भुगतान कर दिया। ठगी का जानकारी होने पर अज्ञात मोबाइल नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...