प्रयागराज, जुलाई 20 -- अधिवक्ता पर हमला कर रुपये और चेन छीनने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने राज पटेल, शशि पटेल, सुधीर, राजबहादुर और दस अन्य के खिलाफ कैंट थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। अशोक नगर निवासी अधिवक्ता विनोद कुमार ने पुलिस को बताया कि 16 जुलाई को वह अपने चुनाव प्रचार में जा रहे थे। घर से लगभग दो सौ मीटर दूर पहुंचे थे। तभी आरोपी गाड़ी के आगे आकर खड़े हो गए और गाली-गलौज करने लगे। उन्हें गाड़ी से खींचकर मारपीट की। जान से मारने की धमकी दी। सुधीर ने तमंचा सटाकर चेन और 12 सौ रुपये छीन लिए। उनके साथी ने भागकर डायल 112 को कॉल किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ आरोपियों को पकड़ लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...