प्रयागराज, सितम्बर 1 -- प्रयागराज। शिवकुटी के सब्जी मंडी निवासी अधिवक्ता आदित्य सिंह से 20 लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। अधिवक्ता की तहरीर के अनुसार, 28 अगस्त को उनके पास व्हॉट्सएप पर कॉल आई। फोन करने वाले ने दो लाख रुपये रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद वाट्सएप पर स्कैनर भी भेज दिया। अधिवक्ता आदित्य ने जब रुपये नहीं भेजे, तो आरोपी अब बार-बार फोन कर 20 लाख रुपये देने की मांग करने लगा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...