सोनभद्र, मार्च 8 -- ओबरा। स्थानीय थाना क्षेत्र के गैस गोदाम रोड स्थित बद्री होटल पर शुक्रवार की देर शाम बैठे कुछ अराजक तत्वों ने शुक्रवार को अपने परिवार के साथ बाजार जा रहे एक सरकारी वकील से अभद्रता करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। यह तो संयोग अच्छा रहा कि वकील बुद्धिमानी दिखाते हुए मामले की गंभीरता को देख अपनी गाड़ी सीधे ओबरा थाना लेकर चले गए। इसके बावजूद अराजकतत्वों ने ओबरा थाना तक पीछा करते रहे। इसके बाद वकील ने अपने परिवार के साथ आगे चल दिए इसके बाद मनबढ़ युवाओं ने बाइक से आगे जाकर ओबरा डिग्री कालेज के पास पुन: वकील की गाड़ी को रोककर वाद विवाद कर मारपीट पर उतारू हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए वकील ने अपनी गाड़ी का गेट नहीं खोले और गाड़ी घूमाकर ओबरा थाना पहुंच सुरक्षा की गुहार लगाई। इस दौरान अराजक तत्वों ने गाड़ी का पीछा भी करते रहे। शन...