प्रयागराज, नवम्बर 8 -- कैंट क्षेत्र में डिजिटल लूट का एक नायाब मामला प्रकाश में आया है। अधिवक्ता को लूटने वाले लुटेरों ने नकद एक हजार रुपये ही मिलने पर मारपीट कर उससे यूपीआई के माध्यम से नौ हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कराए। वारदात छह नवंबर की देर रात हुई थी। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले तीन लुटेरों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। कालिंदीपुरम धूमनगंज निवासी शुभेंद्र कुमार द्विवेदी पेशे से अधिवक्ता हैं। वह छह नवंबर की रात पूर्वा एक्सप्रेस से उतरकर घर जा रहे थे। लगभग डेढ़ बजे चौफटका पुल के पास तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और मारपीट कर उनके साथ लूटपाट की। लुटेरों ने उनके पास मिले एक हजार रुपये नकद तो लिया ही, मोबाइल से नौ हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कराए। अधिवक्ता ने घटना की शिकायत पुलिस से की तो वह सक्रिय हुई और यूपीआई के ...