प्रयागराज, अप्रैल 10 -- प्रयागराज। अशोक नगर निवासी अधिवक्ता के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है। अधिवक्ता विनय कुमार राय ने पुलिस को तहरीर में बताया कि उनके पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉलर ने खुद को मनीष पटेल बताया और कहा कि वह उनसे काफी दिनों से जुड़ा है। कुछ जरूरी काम आ गया है आप से दस हजार रुपये इमरजेंसी में चाहिए। एक घंटे बाद चालीस हजार रुपये दे दूंगा। अधिवक्ता शातिर की बातों में आ गए और दस हजार रुपये भेज दिए। इसके बाद शातिर पचास हजार रुपये और मांगने लगा। रकम वापस मांगने पर आरोपित ने इनकार कर दिया। कैंट पुलिस साइबर अपराध का केस दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...