प्रयागराज, अप्रैल 19 -- प्रयागराज, संवाददाता। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक अधिवक्ता से दो युवकों के मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। जौनपुर निवासी चरण सिंह ने पुलिस को बताया कि वह हाइकोर्ट में वकालत करते हैं। आरोप है कि किसी मुकदमे के सिलसिले में राकेश और अवधेश उनसे मिले। मुकदमे की अगली तारिख की सुनवाई सुनते ही दोनों आक्रोशित हो उठे और गाली गलौज करते हुए मारपीट की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...