प्रयागराज, दिसम्बर 17 -- प्रयागराज, संवाददाता। साइबर शातिरों ने एक अधिवक्ता सहित तीन लोगों से ठगी कर ली। उन्होंने तीनों के खातों से एक लाख 38 हजार रुपए निकाल लिए। तीनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कैंट में अशोक नगर नागोद कोठी निवासी सत्य प्रकाश पांडेय हाईकोर्ट में अधिवक्ता हैं। उनकी तहरीर के मुताबिक वह अडानी गैस के नियमित उपभोक्ता हैं। 15 दिसंबर को अडानी गैस के नाम से उनके पास ह्वाट्सएप पर संदेश आया जो बिल अपडेट करने के संबंध में था। उन्होंने संदेश में बताए गए निर्देशों के मुताबिक कार्यवाही की। कुछ देर बाद उनके दो खातों से लगभग 35 हजार रुपए स्थानांतरित हो गए। धूमनगंज के प्रीतम नगर निवासी शत्रुघ्न प्रसाद से साइबर शातिरों ने 73 हजार 161 रुपए ठग लिए। उनके मोबाइल पर इंडिया पोस्ट के नाम से संदेश आया जिसमें बताया गया था कि उनके भेजे पत्...