सिद्धार्थ, जुलाई 20 -- सिद्धार्थनगर। अधिवक्ता शेषमणि प्रजापति व 8-10 अज्ञात पर अधिवक्ता पशुपति नाथ दुबे की तहरीर पर सदर थाना में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस केस दर्ज करने के बाद जांच कर रही है। कुछ दिन पूर्व शेषमणि प्रजापित की तहरीर पर अधिवक्ता पशुपति नाथ दुबे सहित चार नामजद व ढाई दर्जन अज्ञात अधिवक्ताओं के खिलाफ पुलिस केस दर्ज कर चुकी है। अधिवक्ता पशुपति नाथ दुबे ने पुलिस की दी तहरीर में कहा है कि जातीय उन्माद फैलाने के लिए अधिवक्ता शेष मणि प्रजापति ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी। 27 जून को दीवानी कचहरी में ऐसा कुछ न डालने के लिए उन्हें समझाने जा रहे थे। शेष मणि एडवोकेट जो आठ-दस लोगों के साथ खड़े थे उन्हें समझाने का प्रयास किया तो धमकी देते हुए कहा कि अभी शुरुआत है। इस बीच अपनी रिवाल्वर निकाल कर सीने से सटा कर जान से मारने की धमकी...