कौशाम्बी, फरवरी 20 -- एयरपोर्ट थाने के इंगुआ उर्फ काठगांव में बुधवार दोपहर भूमि विवाद में महिलाओं सहित पांच की पिटाई मामले में गुरुवार को पुलिस ने पांच अधिवक्ताओं समेत एक दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। केस दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। इंगुआ उर्फ काठगांव निवासी तरन्नुम बेगम पत्नी मोहम्मद राशिद ने बताया कि बुधवार दोपहर वह अपने घर पर थी। इसी दौरान गांव के ही जफर अख्तर, शन्नू, पुत्रगण कादिर, मोनिस, अरमान, सोनू पुत्रगण महबूब, अमन पुत्र बाबुल और शाकिब समेत पांच अज्ञात अधिवक्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे। आरोप है कि वह लोग गली में जबरन दरवाजा लगाने लगे। विरोध करने पर सभी मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान घर में घुस कर महिलाओं के कपड़े फाड़ दिए। हमलावरों ने लाठी डंडे से घर के पांच सदस्यों को जमकर पीटा। मारपीट में...