भभुआ, जनवरी 28 -- भभुआ। वरीय वकील शिवशंकर प्रसाद अग्रवाल के निधन के बाद जिला अधिवक्ता संघ से मिले 1.10 लाख रुपए का चेक उनके पुत्र रविशंकर अग्रवाल ने मंगलवार को संघ को यह कहकर वापस कर दिया कि इस राशि से संघ के पुस्तकालय भवन में टाइल्स लगवाया जाए। मौके पर संघ के अध्यक्ष रविंद्र नाथ चौबे, महासचिव मंटू पांडेय, कोषाध्यक्ष अजीत कुमार, बबलु प्रसाद उपस्थित रहे। फोटो- 27 जनवरी भभुआ- 17 कैप्शन- जिला अधिवक्ता संघ भवन में टाइल्स लगवाने के लिए मंगलवार को संघ के पदाधिकारियों को चेक देते वकील पुत्र। चार आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार चांद। स्थानीय थाने की पुलिस ने शराब पीने के मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों में यूपी के मिर्जापुर जिला के जमालपुर थाना क्षेत्र के मठना निवासी सद्दाम अंसारी, तौफीक आलम, चंदौली जिला के साहेबगंज थान...