मधुबनी, जुलाई 16 -- मधुबनी। जिला अधिवक्ता संघ के विभिन्न पदों पर चुनाव के लिए मंगलवार से नामांकन प्रारंभ हुआ। नामांकन को लेकर दिनभर गहमागहमी रही। निर्वाची पदाधिकारी सुधीर कुमार राय ने बताया कि पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए वासुदेव झा, उपाध्यक्ष पद के लिए प्रकाश झा, महासचिव पद के लिए शिवनाथ चौधरी, निर्भयकांत झा, वरुण कुमार लाल दास संयुक्त सचिव पद के लिए अवधेश कुमार सिंह, सुदीप कुमार बोस वरीय कार्यकारिणी सदस्य के लिए भावानंद झा कोषाध्यक्ष पद के लिए गणेश कुमार ने नामांकन दाखिल किया है। मौके पर अनूप कुमार, मित्रानंद मिश्र, शंभू शरण मिश्र, प्रणव व अन्य थे।कुमार इंशु,प्रभात रंजन, विभूति रंजन वगैरह मौजूद थे। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 16 एवं 17 जुलाई को भी नामांकन दाखिल करसकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...