श्रावस्ती, जून 15 -- इकौना। इकौना तहसील के अधिवक्ता रामसरन पांडेय की शनिवार रात हृदय गति रुकने से मौत हो गई। जिनका अंतिम संस्कार रविवार को किया गया। अधिवक्ता संघ इकौना की ओर से मृतक अधिवक्ता के अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों को आर्थक सहायता के रुप में 10 हजार रुपये प्रदान किया गया। अधिवक्ता संघ अध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने बताया कि संघ की ओर से तेरही संस्कार के पहले उनकी पत्नी मंजू देवी पांडेय को 3.40 लाख रुपए अधिवक्ता कल्याण कोस से भुगतान दिया जाएगा। महामंत्री श्रीधर द्विवेदी ने बताया कि मृतक अधिवक्ता के परिजनों को बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश से मिलने वाली सहयोग राशि पांच लाख रुपए दिलवाए जाने का प्रयास किया जा रहा है। अंतिम संस्कार में अध्यक्ष पवन कुमार मिश्रा, महामंत्री श्रीधर द्विवेदी समेत अन्य लोग शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...