चतरा, अप्रैल 26 -- हिन्दुस्तान, प्रतिनिधि। जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गये निर्दोष पर्यटकों के लिये जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रमेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा के दौरान मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गयी एवं आतंकवादियों की इस कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा की गयी। संघ ने प्रस्ताव पारित कर डीसी के माध्यम से आतंकियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई भारत सरकार से करने का अनुरोध किया। मौके पर संघ के सचिव मुरली मनोहर मिश्रा, कृष्णा सिंह, बिनोद पाठक, अशोक साव सहित कई अधिवक्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...