गिरडीह, अक्टूबर 9 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। अधिवक्ता संघ के चुनाव का बिगुल बज गया है। इस निमित बुधवार को जिला अधिवक्ता संघ के जेनरल बॉडी की बैठक अधिवक्ता संघ भवन में हुई। बैठक में आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। वहीं संघ के महासचिव द्वारा अधिवक्ता के हितों में किये गये कार्यों की चर्चा की। अधिवक्ताओं ने बताया कि संभवत: नवंबर-दिसंबर में अधिवक्ता संघ का चुनाव होगा। स्टेट बार काउंसिल इस संबंध में निर्णय लेगा। बैठक में संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय, महासचिव चुन्नूकांत, उपाध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा मंटू, परमेश्वर मंडल, चंदन सिन्हा, दशरथ प्रसाद समेत संघ के सभी पदाधिकारी व अधिवक्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...