बलिया, दिसम्बर 20 -- नवानगर। सिकंदरपुर तहसील अधिवक्ता संघ चुनाव के लिए शनिवार को अंतिम दिन नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई। अंतिम दिन सभी पदों के लिए केवल एक-एक नामांकन पत्र दाखिल किए गए, जिससे निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है। एल्डर कमेटी के अध्यक्ष मुख्तार अहमद ने बताया कि नामांकन के लिए दो दिन निर्धारित थे। पहले दिन कोई नामांकन नहीं हुआ, जबकि अंतिम दिन सभी पदों पर प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसमें अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ अधिवक्ता सुशील कुमार सिंह, महामंत्री पद पर अशोक कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष पद पर वेद प्रकाश वर्मा तथा संयुक्त मंत्री पद पर जितेश कुमार वर्मा ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान तहसील परिसर में काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे। नामांकन पत्रों की जांच के बाद निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारियों की औपचारिक घोषणा ...