बस्ती, अप्रैल 28 -- बस्ती। सोनहा पुलिस ने अधिवक्ता के साथ मारपीट करने, अपशब्द कहने व जानमाल की धमकी के मामले में दो लोगों पर केस दर्ज किया है। तहसील भानपुर के अधिवक्ता सुरेंद्र प्रताप सिंह ने तहरीर देकर बताया कि भानपुर तहसील में तहसीलदार के न्यायालय में वह मुकदमे की पैरवी में गए थे। आरोप लगाया कि खैरा गांव के संजय प्रताप सिंह व अर्जुन सिंह ने अधिवक्ता समाज को अपमानित करते हुए अपशब्द कहा। इस बारे में पूछने पर दोनों ने धक्का-मुक्की कर जानमाल की धमकी दी। प्रभारी निरीक्षक मोतीचंद राजभर ने बताया कि अधिवक्ता के तहरीर दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांचकीजारहीहै।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...