दरभंगा, जुलाई 23 -- गौड़ाबौराम। एमएलसी सर्वेश कुमार ने अधिवक्ता भवन बिरौल के निर्माण के लिए अपने एच्छिक कोष से 11.99 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। इधर, इस संबंध में जिला योजना अधिकारी ने अधिवक्ता भवन के लिए यह राशि उपावंटित किए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि तीन महीने के भीतर अधिवक्ता भवन का निर्माण कार्य पूरा करने का आदेश क्षेत्रीय अभियंत्रण संगठन बेनीपुर 2 के कार्यपालक अभियंता को दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...