वाराणसी, अप्रैल 10 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। प्रधानमंत्री के हाथों शिलान्यास की जाने वाली परियोजनाओं में अधिवक्ता भवन का नाम न होने ने नाराज वकीलों ने गुरुवार को दिवानी कचहरी से कलेक्ट्रेट तक आक्रोश मार्च निकाला। डीएम को संबोधित ज्ञापन उनके प्रतिनिधि अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय कर्मवीर को सौंपा। सेंट्रल बार एसोसिएशन की ओर से पूर्व में जिलाधिकारी से की इस संबंध में मांगपत्र सौंपा गया था। अधिवक्ताओं ने कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर में प्रस्तावित अधिवक्ता भवन, चेंबर के शिलान्यास का पूर्व में ही आश्वासन मिला था। बावजूद शिलान्यास सूची में इसका जिक्र नहीं है। जबकि शासन से इसके लिए धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है। अधिवक्ताओं ने कचहरी में अनधिकृत वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध, कलेक्ट्रेट परिसर में नवनिर्मित सड़क, सीवर, रिकार्ड रूम में वकीलों के बैठने क...