मुजफ्फरपुर, जनवरी 3 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। सिविल कोर्ट के अधिवक्ता व पूर्व प्रभारी महासचिव राजू शुक्ला पर शुक्रवार को हुए जानलेवा हमले की राजद अधिवक्ता प्रकोष्ठ की जिला इकाई ने निंदा की है। प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संतोष बसंत ने शनिवार को कहा कि इस तरह की घटना चिंता की बात है। पुलिस प्रसाशन जल्द से जल्द मामले की जांच कर आरोपित के विरुद्ध कोर्ट में आरोप पत्र समर्पित करें। मामले में स्पीडी ट्रायल चलाने की प्रक्रिया शुरू की जाए। घटना की निंदा करने वालों में शिवनाथ साह, प्रीति कुमारी, बिन्देश्वर चौधरी, कामरान व अंजनी कुमार यादव आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...