प्रयागराज, दिसम्बर 19 -- प्रयागराज। अधिवक्ता पर हमला एवं जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। राजापुर उचवागढ़ी निवासी अधिवक्ता वसीम अहमद ने कर्नलगंज पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह पारिवारिक न्यायालय के मुकदमे में पैरवी करने गए थे। आरोप है कि रास्ते में वाहिद अपने कुछ साथियों के साथ जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। आरोपियों ने अधिवक्ता की कोट और जरूरी कागजात तक फाड़ दी। आरोप है कि आरोपितों ने जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने पुलिस को बताया कि आरोपित साथियों के साथ लगातार रेकी कर रहे हैं। कर्नलगंज पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...