प्रयागराज, सितम्बर 19 -- प्रयागराज। धूमनगंज के झलवा निवासी अधिवक्ता आदर्श शुक्ला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि नितिन और कृष ने घर के दरवाजे के पास उनसे मारपीट की। इससे उनका सिर फट गया। पुलिस से शिकायत करने पर आरोपियों ने दूसरी बार हमला कर सिर फोड़ दिया गया। घर में घुसकर उनकी मां, पत्नी व परिवार की अन्य महिला सदस्यों के साथ भी मारपीट की गई। गोली मारने की धमकी भी दी है। धूमनगंज पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। उधर, करेली के सुल्तानपुर भावा निवासी राजिया यास्मीन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह वर्तमान में समीम खान के मकान में किराए में रहती है। आरोप है कि मकान मालिक शमीम खान, उसके पुत्र अब्दुल्ला खान, मुस्तफा ने गाली गलौज करते हुए रजिया व उसके बच्चों को पीट दिया। सामान की भी तोड़फोड़ की गई। करेली पुलिस चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज ...