मुरादाबाद, सितम्बर 2 -- बिलारी। नगर के ओम विहार कॉलोनी निवासी अधिवक्ता राजू गुप्ता पर उनके घर के पास प्लाट में बैठे एक युवक ने चाकू से हमला बोल दिया, इसमें वह बाल-बाल बच गए। उन्होंने तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस दोनों को थाने ले आई, जहां मामले में रिपोर्ट दर्ज करने को तहरीर दी गई है। अधिवक्ता ने तहरीर में कहा कि दोपहर 2:15 बजे तहसील बिलारी से वह जैसे ही अपने घर पहुंचे तो उनके घर के पास ही एक प्लॉट से एक लड़का निकला और उनके ऊपर जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह बाल-बाल बच गए। अधिवक्ता ने एक अन्य व्यक्ति पर रंजिश का आरोप लगाया। 112 नंबर पुलिस को सूचना दी तो पुलिस युवक को कोतवाली लेकर आ गई और उससे पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...