बुलंदशहर, नवम्बर 11 -- बुलंदशहर। शिकारपुर क्षेत्र में एक अधिवक्ता पर उधार रुपयों का तकादा करने पर तेजाब की बोतल फेंकते हुए लाठी-डंडों से मारपीट की गई। पीड़ित का शोर सुनकर लोगों के मौके पर पहुंचने पर आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। एसएसपी ने पीड़ित की शिकायत पर मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। शिकारपुर के मोहल्ला अम्बेडकर नगर निवासी पीड़ित सतीश चंद गौतम ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि 8 नवंबर की शाम को घूमने निकले थे। एक दुकान पर कुछ युवक बातचीत कर रहे थे। आरोप है कि उसी दौरान मोहल्ले के ही कुछ आरोपी अपने हाथों में लाठी-डंडे, लोहे की रॉड, तेजाब की बोतल आदि लेकर वहां पहुंचे और पीड़ित के साथ गाली-गलौच करने लगे। पीड़ित ने गालियां देने का विरोध किया तो आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से पीड़ित पर तेजाब की बोतल फेंकते ह...