जौनपुर, दिसम्बर 16 -- मछलीशहर, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली के सरायमलिक गद्दो गांव निवासी तहसील अधिवक्ता तीर्थराज उपाध्याय 68 वर्ष एवं उनके परिवार के ही गुलाब उपाध्याय 58 वर्ष की पुरानी रंजिश में हमलावरों ने जमकर पिटाई कर दी। जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पिटाई से गंभीर रूप से दोनों घायलों को परिजन मछलीशहर सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने दोनों की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस तो हमलावर मौके से फरार हो गए। मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक विनीत राय ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। आरोपी की खोजबीन की जा रही है। उधर, अधिवक्ता पर हमले से तहसील अधिवक्ताओं में आक्रोश है। अधिवक्ताओं ने मांग किया कि आरोपियों के ऊपर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की जाए।

हिंदी हिन्दुस्त...