आगरा, अप्रैल 30 -- अधिवक्ता परिषद ब्रज का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को जिलाधिकारी से मिला। राज्यपाल को संबोधित नौ सूत्रीय प्रस्ताव से संबंधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। कहा कि न्यायपालिका की स्वतंत्रता की रक्षा करते समय जवाबदेही को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए, जवाबदेही प्रत्येक व्यक्ति की अंतरात्मा के प्रति नहीं, बल्कि समाज के प्रति एक स्थायी तंत्र के माध्यम से होनी चाहिए जो पारदर्शी एवं सत्यापन योग्य हो। ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक कुमार कुलश्रेष्ठ, सुभाष चंद गुप्ता, प्रवीण कुमार रावत, दिलीप कुमार दुबे, श्रीकृष्ण शुक्ला, राजेश गुप्ता, विवेक कुमार वार्ष्णेय आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...