बाराबंकी, मई 12 -- बाराबंकी। अधिवक्ता परिषद जिला इकाई ने जिला बार एसोसिएशन के सभागार में बैठक कर भारत सरकार द्वारा पाक के विरुद्ध चलाए गए आपरेशन सिन्दूर की सफलता पर प्रसन्नता जताई। जिला अध्यक्ष कौशल किशोर त्रिपाठी की अध्यक्षता व महामंत्री सचिन प्रताप सिंह के संचालन में हुई बैठक में प्रचारक अमरजीत, सुधीर व श्रवण सिंह शामिल हुए। शासकीय अधिवक्ता अमित अवस्थी ने कहा कि आतंकवादी हरकतों को अंजाम देने वाला पाकिस्तान घुटनों के बल आकर अमेरिका से सीज फायर के लिए गिड़गिड़ा रहा है, परन्तु भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि भारत वा पाकिस्तान का यह मामला केवल द्विपक्षीय मामला है तीसरे पक्ष का दखल कतई बर्दाश्त नहीं है। इस मौके पर राकेश शर्मा, रवि रंजन श्रीवास्तव,रमेश चन्द्र वर्मा,आशीष कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...