गाजीपुर, सितम्बर 19 -- गाजीपुर। लोगों को न्याय दिलाने के लिए गठित अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस शुक्रवार को मनाया गया। जिला शासकीय अधिवक्ता सिविल अजय पाठक के कचहरी स्थित चैम्बर में लोगों ने अपने विचार रखे। जिला प्रचारक प्रभात, जिलाध्यक्ष सुधाकर राय, महामंत्री शशिज्याोति पाण्डेय ने संयुक्त रूप से माल्यापर्ण कर दीप प्रज्जवलित किया। अपर जिला शासकीय अधिवक्ता अभय नरायन तिवारी, अजय पाठक, जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी कृपाशंकर राय, जिला शासकीय अधिवक्ता राजस्व बंशीधर कुशवाहा, सिविल बार की महासचिव ज्योत्सना श्रीवास्तव ने अपने अपने विचार व्यक्ति किये। जिला प्रचारक प्रभात ने बताया कि न्यायमं धर्मः के उददेश्य से जन जन तक गरीब व असहायो को न्याय पहुंच सके इस परिकल्पना के साथ अधिवक्ता परिषद का गठन किया गया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री शशि...