बरेली, अप्रैल 13 -- आंवला। गांव मऊ चंदपुर के भरत कुमार एडवोकेट ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि शुक्रवार शाम वह घर वापस जा रहे थे। रास्ते में कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी को रोककर गाली गलौज करते हुए मारपीट की, उनसे रुपये और मोबाइल लूट लिया। दो लोगों को नामजद किया है। आंवला बार एसो महासचिव राजपाल मौर्य एडवोकेट ने सीओ से बातकर कड़ी कार्रवाई को कहा है। पूर्व अध्यक्ष आंवला बार एसोसिएशन पंडित गंगा प्रसाद शर्मा एडवोकेट तथा गौरव शंखधार एडवोकेट उच्च अधिकारियेां से इस बारे में कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...