गंगापार, सितम्बर 12 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य करवा रहा है। जिसमें ऐसे मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ने का काम किया जा रहा है, जिनकी उम्र 18 जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है। अधिवक्ता विष्णुकान्त सिंह निवासी भभौरा चंदापुर ने राज्य निर्वाचन आयुक्त उत्तर प्रदेश लखनऊ को पत्र भेजकर बताया कि 18 जनवरी 2025 समय सीमा निर्धारित होने से तहसील क्षेत्र के विभिन्न गॉवों के हजारों युवा मतदाता वर्ष 2026 में आयोजित होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से वंचित हो जाएंगे। चुनाव आयोग को चाहिए कि वह एक जनवरी 2026 तक के युवाओं को मतदाता सूची में जोड़ने का कार्य करें। जिससे हजारों युवा मतदाता सूची में शामिल हो सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...