प्रयागराज, जून 27 -- शहर की मेंहदौरी कॉलोनी में एक युवा अधिवक्ता ने गुरुवार की देर रात फांसी लगाकर जान दे दी। शुक्रवार की सुबह फंदे पर शव लटका मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के मुताबिक पिछले दो महीने से वह किसी बात को लेकर परेशान था। हालांकि सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या की वजह पता नहीं चल पाई। शिवकुटी थाने की पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मेंहदौरी कॉलोनी निवासी किराना कारोबारी कृष्णचंद्र केसरवानी के दो पुत्रों में छोटा 29 वर्षीय ऋषभ केसरवानी जिला कचहरी में वकालत करता था। वह रोज की तरह गुरुवार की रात भी पिता के पास सो रहा था। रात में किसी समय वह मकान की पहली मंजिल पर बने हाल में गया और केबल के तार से फांसी लगा ली। उसकी मां सीमा शुक्रवार की सुबह लगभग साढ़े छह बजे झाड़ू लगाने गईं तो घटना की जानकारी...