पीलीभीत, नवम्बर 21 -- पीलीभीत। पूरनपुर क्षेत्र के ग्राम शेरपुर के अधिवक्ता विकारूल हसन खान ने अपना नामांकन दाखिल किया। पीलीभीत से सेन्ट्रल बार के सक्रिय सदस्य के रूप में अधिवक्ता ने बार काउंसिल के चुनाव में नामांकन किया है। विकारूल हसन खान के नामांकन का प्रस्ताव वरिष्ठ मनोज कुमार राजपाल ने रखा। नामांकन के बाद पीलीभीत और आसपास के क्षेत्रों के अधिवक्ताओं ने विकारूल हसन खान को शुभकामनाएं दीं। बार काउंसिल का यह चुनाव अगले साल 16 जनवरी से 31 जनवरी के बीच चार चरणों में होगा। प्रत्येक चरण में प्रदेश के अलग-अलग मंडलों में मतदान कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...