आगरा, फरवरी 15 -- अधिवक्ता सुमंत कुमार चतुर्वेदी को बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश से फिलहाल राहत मिल गई है। बार काउंसिल ने 19 दिसंबर 2024 को पारित किए गए निर्णय की कार्यवाही अग्रिम तारीख 23 फरवरी तक स्थगित कर दी है। सुमंत कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि इस आदेश के खिलाफ उन्होंने अनुशासन समिति के समक्ष आदेश का रिकॉल करने के लिए प्रार्थनापत्र दिया था। बार काउंसिल ने पुन: मामले में सुनवाई के लिए 23 फरवरी नियत की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...