चंदौली, नवम्बर 8 -- चंदौली। सदर कोतवाली के नगर स्थित रामजानकी मठ गली में शुक्रवार की देर रात मामूली विवाद में कार सवार कुछ लोगों ने लोहिया नगर वार्ड नंबर 9 बबुरी रोड के अधिवक्ता अखिलेश तिवारी को मारपीट कर घायल कर दिया। वह अपने रिश्तेदारी से लौट रहे थे। इसी बीच रामजानकी मठ गली में रुक कर अपने एक दोस्त से बात करने लगे। तभी गली में आ रही कार को धीमी गति से चलाने को कह दिया। इसपर कार सवार वाहन से उतकर मारपीट करने लगे। घायलावस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। इस संबंध में सदर कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि अधिवक्ता से मारपीट की सूचना संज्ञान में हैं। तहरीर के आधार पर आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान...