प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 21 -- लक्ष्मणपुर। लीलापुर थाना क्षेत्र के मुल्तानीपुर निवासी अधिवक्ता आशीष तिवारी संयुक्त अधिवक्ता संघ लालगंज के उपाध्यक्ष हैं। आरोप है कि 19 अगस्त की शाम सात बजे करीब उनके मोबाइल कॉल कर धनई का पुरवा निवासी सत्यम शुक्ला, ब्रम्हचारी निवासी विनय पांडेय, पूरे शुक्लन हंडौर निवासी देवानन्द शुक्ला ने गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। अधिवक्ता ने पुलिस को दी तहरीर में आरोपियों से अनहोनी की आशंका जताई है। अधिवक्ता की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...