बिहारशरीफ, फरवरी 23 -- अधिवक्ता को दी गयी श्रद्धांजलि शेखपुरा, निज संवाददाता । जिला विधिज्ञ संघ के सदस्य व कमासी निवासी अधिवक्ता स्व अश्विनी कुमार सिन्हा का शव रविवार को बेंगलुरु (बेलौर) से गांव पहुंचा। अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह व महासचिव विपीन कुमार के नेतृत्व में संघ के सदस्यों ने पार्थिक शरीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। सचिव ने बताया कि दाह संस्कार के लिए संघ की ओर 25 हजार रुपए मुहैया कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...