रामपुर, नवम्बर 5 -- अजीमनगर थाना क्षेत्र के हरैटा गांव निवासी रफी अंसारी पेशे से अधिवक्ता है। वह कचहरी में विधि व्यवसाय करते है। 31 अक्तूबर को वह शाम पांच बजे कचहरी से निकलकर अपने घर जा रहे थे। तभी जिला कचहरी के गेट के आगे जावेद,निजाम ने रोक लिया और गाली-गलौच करने लगे। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर दी। शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। अब सिविल लाइंस थाना पुलिस ने इस मामले में जावेद और निजाम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...