रामपुर, जून 24 -- रामपुर। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के आगापुर रोड मौहल्ला शक्तिनगर निवासी प्रताप सिंह लोधी अधिवक्ता है। बीस जून को वह अपने कमरे में सो रहे थे। इस दौरान बाहर से गाली-गलौच की आवाज आई। जिस पर जाकर देखा तो उनकी पत्नी से पड़ोसी शंकर लाल,प्रदीप और उसकी पत्नी के साथ अन्य परिवार के लोग गाली-गलौच कर रहे थे। विरोध करने पर आरोपी उनके घर में घुस आए और मारपीट करने लगे। शोर मचाने पर आरोपी फरार हो गए। बाद में पीड़ित की तहरीर पर सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...