मुरादाबाद, अप्रैल 22 -- मुरादाबाद। कहचरी परिसर में अधिवक्ता के साथ चैम्बर में घुसकर मारपीट की गई। शिकायत पर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने दो नामजद और कुछ अज्ञात पर केस दर्ज किया है। मझोला के लाइनपार चाऊ की बस्ती निवासी विशांत शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सोमवार दोपहर करीब एक बजे वह कचहरी परिसर में अपने चैम्बर में बैठे थे। आरोप लगाया कि उसी समय ओमपाल सिंह, राजवीर और अन्य व्यक्ति उनके चैम्बर में घुस आए और अधिवक्ता और वहां बैठे उनके क्लाइंट प्रमोद सिंह चौहान के साथ गाली गलौज करनी शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी ओमपाल ने धारदार हथियार से अधिवक्ता पर हमला कर उनका सिर फोड़ दिया। एसएचओ सिविल लाइंस मनीश सक्सेना ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...