सहारनपुर, अक्टूबर 31 -- कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के पाश इलाके गिल कॉलोनी में एक अधिवक्ता के घर को चोरों ने निशाना बना लिया। ग्रिल उखाड़ कर मकान में घुसे चोरों ने नगदी, जेवरात के साथ ही पीतल टोंटिया व अन्य सामान भी चोरी कर ले गए। घटना के समय अधिवक्ता पत्नी के साथ पंजाब में अपने बेटे से मिलने गए हुए थे। अधिवक्ता ने कोतवाली सदर बाजार में मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र की गिल कॉलोनी में अधिवक्ता दिनेश कुमार गुप्ता का आवास है। अधिवक्ता के मुताबिक, 28 दिसंबर को वह अपनी पत्नी के साथ पंजाब के जिला रोपड़ में रह रहे अपने बेटे अक्षय गुप्ता के घर गए हुए थे। उन्होंने मोबाइल से अटैच अपने घर के सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो 28 दिसंबर को रात्रि करीब 11 बजे दो अज्ञात व्यक्तियों को घर में घुसे पाया। उन्होंने तत्काल अपने पड़ोसियों और मित्रों क...