संभल, सितम्बर 23 -- नानक चंद आदर्श इंटर कॉलेज में सोमवार को वॉलीबॉल खेलते समय अधिवक्ता के भाई को कुछ युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया । अधिवक्ता ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है । मोहल्ला गणेश कॉलोनी निवासी अधिवक्ता विकास मिश्रा ने बताया कि उसका छोटा भाई अभिषेक मिश्रा सोमवार की शाम 6 बजे नानक चन्द्र इण्टर कॉलेज के ग्राउंड में बॉली बॉल खेल रहा था। इसी दौरान ग्राउंड में कुछ युवक आकर छोटे भाई अभिषेक मिश्रा के साथ पुरानी रंजिश को लेकर तमंचा दिखाकर गाली गलौज करने लगे। अभिषेक ने जब इसका विरोध किया तो उसे लाठी जनों से मारपीट कर घायल कर दिया। किसी तरह वहां वॉलीबॉल खेल रहे तुझको ने अभिषेक को बचाया। विवाद के पीछे छात्र संघ का चुनाव बताया जा रहा है। विकास मिश्रा ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...