दरभंगा, अगस्त 4 -- लहेरियासराय। रैयाम थाने के कमलपुर निवासी सिविल कोर्ट, दरभंगा के अधिवक्ता जय प्रकाश मिश्र के बंद घर में चोरी का मामला प्रकाश में आया है। इस सन्दर्भ में पीड़ित अधिवक्ता ने रैयाम थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में अधिवक्ता श्री चौधरी ने कहा है कि मैं दरभंगा से दो अगस्त की शाम 6.30 बजे जब मैं घर पहुंचा तो देखा कि मेरे घर के सातों कमरे का ताला टूटा हुआ है। चोरों ने घर से लाखों के सामान की चोरी कर ली है। पीड़ित अधिवक्ता ने इस घटना में आस-पड़ोस के लोगों के शामिल होने की आशंका जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...