गढ़वा, अक्टूबर 14 -- गढ़वा, कोर्ट प्रतिनिधि। जिला अधिवक्ता संघ के सदस्य अधिवक्ता संजय कुमार सिन्हा का इलाज के दौरान डाल्टनगंज स्थित अस्पताल में निधन हो गया। वह 56 वर्ष के थे। मौत की खबर सुनकर अधिवक्ता संघ में शोक की लहर दौड़ गई। वह पलामू जिलांतर्गत के विश्रामपुर थाना के कुटमू गांव के मूल निवासी थे। उन्होंने छोटा नागपुर लॉ कॉलेज से वकालत की डिग्री ली थी। वर्ष 1999 में अधिवक्ता संघ के सदस्य के रूप में क्रिमिनल प्रैक्टिस करते रहे। विगत दो वर्षों से हृदय रोग से ग्रसित थे। शनिवार को उनकी अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। वह अपने पीछे पत्नी और एक पुत्र एक पुत्री छोड़ गए। शोकसभा जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष भृगुनाथ चौबे की अध्यक्षता में हुई। अधिवक्ता संघ भवन में 2 मिनट का मौन रखक...