औरंगाबाद, जून 1 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला विधिज्ञ संघ, औरंगाबाद के अधिवक्ता नीरज रंजन सिन्हा के निधन पर जिला विधिज्ञ संघ के केन्द्रीय कक्ष में अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता और महासचिव जगनरायण सिंह के संचालन में एक शोक सभा आयोजित की गई। दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई। 59 वर्षीय नीरज रंजन सिन्हा 1990 से विधि व्यवसाय में थे। अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि शोक सभा कर अधिवक्ताओं ने अपने आप को न्यायिक कार्य से विरत रखा। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह, पूर्व सचिव नागेन्द्र सिंह, एपीपी महेंद्र प्रसाद सिंह, स्पेशल पीपी परवेज अख्तर, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, मधुसूदन प्रसाद सिन्हा, सरोज रंजन सिन्हा, संदीप कुमार, अनिल कुमार सिन्हा, कामता प्रसाद सिंह, बागेश्वरी प...